Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान समाप्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान समाप्त
, सोमवार, 11 नवंबर 2013 (17:25 IST)
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की कुल 18 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सायं 5 बजे समाप्त हो गया। कुल 18 सीटों में से 12 नक्सल प्रभावित और 6 रमनसिंह के प्रभाव वाली सीटें हैं।


* छत्तीसगढ़ की घुर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की 12 सीटों समेत 13 विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया। यहां 50 प्रतिशत से भी अधिक मतदान होने की शुरुआती सूचना है।

* छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा में पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद 1 बजे तक लगभग 40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है जबकि अन्य कुछ क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया।

* दूसरी ओर राज्य के कांकेर जिले में नक्सलियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लूट लिया। कांकेर जिले में मतदान दल पर हमला किया गया और प्रेशर बम विस्फोट से एक जवान घायल हो गया

* मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे अपने चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव। रमन सिंह की सीट राजनांदगांव में भी वोट डाले जा रहे हैं।

* नक्सलियों के डर से अंतागढ़ के दुर्गापुर और सीतापुर में पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पर न पहुंच पाने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया है

* सुकमा जिले में पोलिंग बूथ पर नक्सली हमला। एक बीएसएफ जवान घायल। कलेक्टर एके टोपो ने भी इसकी पुष्टि की है।
* कई मतदात केन्द्रों से नक्सलियों ने मतदान दलों को लौटाया
* छत्तीसगढ़ में 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान जारी...

* कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से दो मतदान केंद्र तक मतदान दल नहीं पहुंच पाया है।
* छत्तीसगढ़ में सुरक्षा की दृष्टि के महिला कमांडो भी तैनात किए हैं।
* आज जिन 18 सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से 15 सीटें सत्तारूढ़ भाजपा के पास हैं।
* पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 53 हजार 730 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 78 हजार 659 है।

* दांतेवाड़ा के दानीकेरका में सीआरपीएफ ने पोलिंग बूथ के बाहर से 2 आईईडी बरामद किए गए
* पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

* पहले एक घंटे तक लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। वहीं राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से दो मतदान केंद्र तक मतदान दल नहीं पहुंच पाया है

* राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे

* वोटिंग को लेकर पहली बार 'इनमें से कोई नहीं' विकल्प (NOTA) का बटन। गुलाबी रंग का है यह बटन। 8 जिलों की 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी।

* पहले चरण में 8 जिलों की 18 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिनमें नक्सल प्रभावित बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और राजनांदगांव जिले हैं।

* मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नक्सलियों ने सुरक्षा इंतजाम की रेकी की।

* पहले चरण में 90 में से 18 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए तकरीबन 70 हजार जवान तैनात किए गए हैं। करीब 60 हजार सीआरपीएफ के जवान और 10 हजार छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। करीब 350 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जिनको चुनाव आयोग कभी भी हेलिकॉप्टर की मदद से बदल सकती है

* छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने राज्य के कांकेर जिले के छोटे पेटिया गांव के करीब सीराम नदी के पास नक्सिलयों ने मतदान दल पर हमला कर दिया है तथा पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ जारी है।

* अन्य घटना में जिले के मारपखांजु क्षेत्र के बनावर गांव के पास प्रेशर बम फटने से एक सहायक आरक्षक घायल हो गया है।

* छोटी-छोटी घटनाएं हो रही है लेकिन किसी के घायल होने का समाचार नहीं। हालांकि लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं
* बस्तर के पंखजुर में नक्सली और बीएसएफ के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल। राजनांदगांव में बामनी पुल उड़ाने का प्रयास। कांकेर के मारपाकुंज में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट।

*गृह मंत्रालय ने तीन जिलों में अलर्ट जारी किया। नारायणपुर, सुकमा और बस्तर में अलर्ट। मतनान लाइन में धमाका करने की आशंका

* छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से पुलिस ने भारी संख्या में बारूदी सुरंगों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया है।

मतदान की तैयारी...
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि बस्तर क्षेत्र की 12 तथा राजनांदगांव की एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ तथा दोपतीन बजे तक होगा। वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 143 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें से सबसे ज्यादा राजनांदगांव और जगदलपुर में 14-14 तथा सबसे कम कोंटा में चार उम्मीदवार हैं। पहले चरण में 29 लाख 33 हजार दो सौ मतदाता है। जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 53 हजार 730 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 78 हजार 659 है। वहीं 811 सर्विस वोटर हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केंद्र 4142 हैं जिनमें से 1517 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1311 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। वहीं 2700 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गहैं। राज्य में पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं मतदान दलों को ले जाने के लिए 192 हेलीकॉप्टर का प्रस्ताव दिया गया है। इस दौरान रायपुर में एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। राजधानी रायपुर में एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के आठ जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

यहां के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, जीरमघाटी हमले में शहीद पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और इस हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका मुदलियार आमने सामने हैं।

राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अन्य दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है। अन्य राज्य की 72 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi