Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में पांच नक्सली गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में पांच नक्सली गिरफ्तार
रायपुर , मंगलवार, 19 नवंबर 2013 (22:52 IST)
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दो नक्सलियों पर प्रथम चरण के मतदान के दौरान पुलिस दल पर हमला करने का आरोप है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उसूर थाना से रविवार को जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।

इस दौरान भुसापुर, मारूडबाका और गलगम गांव के जंगल में पुलिस दल को देखकर तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम कुमारी नुप्पो पोंजे (21), मिडियम हडमा (20) और हुंगा पोडियम बताया। जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग अपराधों में शामिल होना स्वीकार किया।

पकड़े गए आरोपी पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सली सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह बासागुड़ा थाना से सोमवार को जिला बल, कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त दल गश्त के लिए रवाना हुआ था। गश्त के दौरान पाकेला गांव के जंगल में दो नक्सली सदस्य को घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिन्होंने अपना नाम कुंजाम नंदू (30) और वेटटी नंदा (28) बताया है।

उन्होंने बताया कि जब नक्सलियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने प्रथम चरण के मतदान के दौरान 11 नवंबर को र्तेम गांव के जंगल में पुलिस दल के उपर गोलीबारी करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। पकड़े गए नक्सली सदस्य बासागुड़ा एरिया कमेटी के सदस्य हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi