Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिजली खरीद में 20 हजार करोड़ का घोटाला

हमें फॉलो करें बिजली खरीद में 20 हजार करोड़ का घोटाला
रायपुर , रविवार, 17 नवंबर 2013 (19:06 IST)
FILE
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य की भाजपा सरकार पर बिजली खरीद में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।

डॉ. महंत ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली निजी कंपनियों से पहले खरीदी गई और उसकी खरीद का अनुबंध बाद में किया गया।

उन्होंने कहा कि इन घोटाले के कारण राज्य विद्युत कंपनी का घाटा डेढ़ गुना बढ़ गया और इसकी कीमत लोगों को ज्यादा बिजली बिल के रूप में चुकाना पड़ रहा है।

उन्होंने राज्य में लौह अयस्क और अन्य खदानों की बंदरबांट का भी आरोप लगाया और कहा कि अवैध उत्खनन में राज्य में मुखिया के रिश्तेदार भी संलिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए दी गई धनराशि का उपयोग नहीं किया गया जिससे इन वर्गों के लोग विकास से वंचित रहे।

महंत ने दावा किया कि बिजली घोटाले, खदानों की बंदरबांट एवं आदिवासी इलाकों में विकास की राशि के खर्च नहीं होने के जो भी आरोप लगा रहे हैं उसके पूरे प्रमाण उनके पास हैं। बगैर प्रमाण के वे कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों का दायित्व स्वयं मुख्यमंत्री के पास है, इस कारण बेरोकटोक लूट मची हुई है।

डॉ. महंत ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर व्यक्तिगत हमले करते हुए कहा कि अपने को राज्य का सेवक बताने वाले ने राज्य को जमकर लूटा है और हाथियों के अभयारण्य के लिए आरक्षित जमीन तक को भी छोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले चरण के मतदान के बाद हताशा से जूझ रही है, यह उनके नेताओं के भाषणों और वक्तव्यों से ही साफ हो गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के लिए हर हथकंडे अपना रही है। कोरबा जिले के रामपुर इलाके में शनिवार को भाजपा के लोगों को रुपया बांटते जब पकड़ा गया तो इलाके के भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने स्वयं थाने पहुंचकर आरोपियों को छुड़वा दिया।

डॉ. महंत ने कहा कि तीन-चार दिन पहले ही रामानुजगंज क्षेत्र में मंत्री रामविचार नेताम के लोग रुपया बांटते पकड़े गए थे। भाजपा के लोग धन-बल से जनमत पलटना चाहते हैं, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी।

भाजपा नेताओं के बार-बार कांग्रेस पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर इस मौके पर मौजूद राज्य के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह एवं भाजपा के लोग अपनी हार मान लें, तो कांग्रेस तुरंत मुख्यमंत्री घोषित कर देगी।

प्रसाद ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर घपले-घोटालों की जांच के लिए आयोग का गठन होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह यहां भी मुख्यमंत्री और मंत्री जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एका से भाजपा की हालत खराब है और उसे सत्ता जाने का संकेत मिल गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi