Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chhattisgarh: रायपुर जिले में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के करीब ट्रक ट्रेलर से टकरा गया। इस घटना में ट्रक में सवार 9 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें 13 people died in a Accident between a trailer and a truck in Raipur district

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रायपुर , सोमवार, 12 मई 2025 (11:10 IST)
Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 9 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के करीब एक ट्रेलर और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।ALSO READ: Accident: महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल
 
ट्रक ट्रेलर से टकरा गया : अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र में चटौद गांव के निवासी पुनीत साहू के परिवार के सदस्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने खरोरा थाना क्षेत्र के बनसरी गांव गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे ट्रक में सवार होकर कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के करीब उनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया। इस घटना में ट्रक में सवार 9 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य लोग घायल हो गए।ALSO READ: Pune Bus Accident : बस चालक ने लगाई थी आग, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया दावा
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तथा शवों एवं घायलों को अस्पताल ले जाया गया। रायपुर जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं तथा घायलों को रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी