Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Chhattisgarh: कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो मां की हथौड़ा मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chhattisgarh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रायपुर , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (16:47 IST)
Mother murdered with a hammer: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने कुत्ता (dog) खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर अपनी बुजुर्ग मां (killed his elderly mother) की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया।
 
उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी मां गणेशी (70) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपए मांगे थे। चंद्राकर ने बताया कि प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था, जो उसे 800 रुपए में मिल रहा था। प्रदीप के पास 600 रुपए थे और उसने मां से 200 रुपए की मांग की थी।ALSO READ: सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की हत्या पर बवाल, भारी सुरक्षाबल तैनात
 
उन्होंने बताया कि जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया। अधिकारी ने बताया कि प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है और उसके 2 बेटे और 1 बेटी हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब प्रदीप के 15 वर्षीय बेटे ने उसे रोकने की कोशिश की तो प्रदीप मौके से भाग गया।ALSO READ: UP : ससुर बना हैवान, बहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

बाद में बेटे ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गणेशी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रामेश्वरी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी प्रदीप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं रंग हूं आपके हर किए धरे पर उग आऊंगा, ललित कला संस्थान के पूर्व छात्रों ने मलबे को बना डाला अपना कैनवास