Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांता क्लॉज के नाम नन्हे-मुन्नों के पत्र....

हमें फॉलो करें सांता क्लॉज के नाम नन्हे-मुन्नों के पत्र....
दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले बच्चे हर साल क्रिसमस के पहले सांता क्लॉज को पत्र लिखते हैं। लाखों की संख्या में पत्र में सांता क्लाज के उत्तरी ध्रुव पर स्थित दफ्तर पहुंचते हैं। रोवानिमी नगर जहां सांता क्लॉज रहता है वहां का पोस्ट ऑफिस बच्चों के पत्रों भरा रहता है। 
 
बच्चे सांता क्लॉज को सिर्फ क्रिसमस पर ही नहीं, बल्कि सालभर पत्र भेजते हैं। इन पत्रों में बच्चे अपने लिए गिफ्ट मांगते हैं, कुछ सांता से जिद भी करते हैं और कुछ पत्रों में बच्चों की मनुहार होती है। सांता भी इन पत्रों के जवाब भेजता है। क्रिसमस पर बच्चों की फरमाइश भी पूरी होती है। 
 
बच्चों के ये पत्र बहुत मजेदार होते हैं और इन्हें पढ़कर सांता क्लॉज के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। अब नए जमाने में सांता क्लॉज के दफ्तर में ई-मेल भी आने लगे हैं, पर पत्रों की संख्या बहुत ज्यादा कम नहीं हुई है। आओ बच्चों के कुछ पत्र हम भी देखें-
 
सांता अंकल, 
सांता, तुम बादलों के बीच से अपनी गाड़ी चलाकर लाते हो। इस बार क्या क्रिसमस पर तुम मेरे लिए एक नन्हा बादल ला सकते हो। मुझे देखना है कि क्या बादल सचमुच में उतना ही मुलायम होता है जितना दिखाई देता है। 
एरोन, 
6 साल, नॉर्थ कैरोलिना 
 
डियर सांता, 
इस बार तुम अपनी गाड़ी बहुत ध्यान से चलाना। आजकल शहरों में ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। दूसरे तुम्हारा ध्यान नहीं रखेंगे मुझे पता है। 
मेकेंजी, वर्जीनिया 
 
डियर सांताक्लॉज, 
पिछले क्रिसमस पर मुझे जो गिफ्ट मिला उसमें बैटरी नहीं थी, इस बार खिलौनों में सेल लगाना भूलना नहीं। थेंक यू। 
तुम्हारा
थॉमस, 
7 साल, ऑस्ट्रेलिया 

सांता अंकल, 
इस क्रिसमस पर आप मेरे लिए बढ़िया नेल पॉलिश लाना। मेरे पास अच्छी नेल पॉलिश नहीं है। मेरी क्लास की दूसरी लड़कियां नेल पॉलिश लगाकर आती हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। तुम्हें पता ही होगा कि लड़कियों को नेल पॉलिश लगाना कितना अच्छा लगता है। 
नेल पॉलिश के इंतजार में, 
डेरेन, 5 साल 
 
डियर सांता, 
तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो, पर हर क्रिसमस पर तुम एक जैसी ड्रेस क्यों पहनते हो। तुम्हें नहीं लगता कि यह लाल सूट बदलकर तुम्हें कुछ और पहनना चाहिए। इस बार हो सके तो इसे बदल देना प्लीज ...।
जेफरी, 
11 साल, न्यू हेम्पशायर 
 
 
सांता का पत्र बच्चों के नाम -  
 

 
प्यारे बच्चों, 
हर क्रिसमस पर आपको प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स मिल जाते हैं। इनके अलावा आपके लिए क्रिसमस का क्या मतलब है? क्रिसमस सिर्फ गिफ्ट पाने का त्योहार तो नहीं है बल्कि यह गिफ्ट देने का भी त्योहार है। इस क्रिसमस से अगले क्रिसमस तक अगर आप सभी अच्छा व्यवहार करोगे तो यह मेरे और दूसरों के लिए किसी अच्छे गिफ्ट से कम नहीं होगा। ऐसा करोगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। 
 
आपका 
सांताक्लॉज

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi