ईसा मसीह के द्वारा प्रतिपादित जीवन मूल्यों में वैसे तो प्रत्येक प्राकृतिक संरचना के लिए प्रेमपूर्ण संबंधों का उल्लेख है, लेकिन चार प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाना प्रासंगिक होगा।
पहला बिन्दु है- जीवन में पूर्ण आस्था। जब तक स्वयं में और प्रकृति में विश्वास नहीं बनता है तब तक अस्तित्व को संकट से बाहर नहीं माना जाता है।
सभी धर्मों में इस आवश्यकता को प्रमुखता के साथ रेखांकित किया गया है।