Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिसमस सांग्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिसमस सांग्स
ND


1. आया है यीशु आया है।

आया है यीशु आया है।
मुकत ले साथ आया है।

जंगल में मंगल दूत मिल गाते,
जय-जय हो प्रभु जय-जय हो,
शांति मेल लाया है।
आया है यीशु आया है...

देखन गरड़‍िए चले रात में,
दूतों से सुनके दूतों से,
मसीह मरियम का जाया है।
आया है यीशु आया है...

पूरब देश से चले मजूसी,
तारे से देखो तारे से,
पता यीशु का पाया है।
आया है यीशु आया है...

येरुशलेम जा पूछन लागे,
किस घर जी राजा किस घर जी,
मुकत का राजा आया है।
आया है यीशु आया है...

******


2. लीनख्रीष्अवतार

ले लीना ख्रीष्ट अवतारा, मनाओ खुशी, खुशी मनाओ -2

यहूदा देश के बैतलहम में
चमका चमाचम तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

जन्म लिया है गौशाले में
मरियम की आंखों का तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

जले गरड़‍िए बैतलहम में
देखन वो तारणहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

खुशी मनाओ गाओ बजाओ
तबला, मृदंग, चिकारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...

आओ हमारे मन में हे स्वामी
पापों को धौवनहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...।

3. बैतलहगौशालमें

बैतलहगौशालमें, जीवउजियालहै
यहास्वयआकाउतरकधरतआयहै

मेहोतउसकमहिम
दूतोवाणमेगौरव
गातहैसागलहरे
यीशमेआयहै
बैतलहगौशालमें...

खोरहसंसाजिस
युग-युसंतालिए
नवजीवआशबनक
तारआयहै
बैतलहगौशालमें...

क्योहोतमायूस ओ साथ
देजगअंधियारा
दुचिंतदूकरेग
मरियजायहै
बैतलहगौशालमें...

गामिलकयीश
य-यीशमसीहकी
पापोमुक्ति देन
मेजन्आयहै
बैतलहगौशालमें...

**********

4. मेरप्रभजन्मा

मेरप्रभजन्मा, प्यारप्रभजन्म
पापिकारतारणहारा, प्यारप्रभजन्मा

मरियबैठअपनमे
आयदूस्वर्से
मोलकुंवारमरिय
सलाहमारजी
मेरप्रभजन्मा...

मरियबैठगौशालमे
राजयीशचरनमें
गरड़‍िदण्डवतकरन
सारत्रातको
मेरप्रभजन्मा...

आगे-आगतार
पीछे-पीछपंडिलोग
सोना, मुर, लोबाचढ़ाक
गातउसकमहिमा
मेरप्रभजन्मा...

(वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi