Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनिका-साथियान के बाद श्रीजा-कमल की जोड़ी भी पहुंची शीर्ष-16 में

हमें फॉलो करें मनिका-साथियान के बाद श्रीजा-कमल की जोड़ी भी पहुंची शीर्ष-16 में
, गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (22:41 IST)
बर्मिंघम: मनिका बत्रा-साथियान ज्ञानसेकरन और अचंत शरत कमल-श्रीजा अकुला की मिश्रित युगल जोड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में गुरुवार को अपने-अपने शीर्ष-32 मैचों में विजय हासिल की।

मनिका-साथियान ने पहले दौर के मैच में सेशेलेस के मिक क्री और लौरा सिनन को 3-0 से मात दी।भारतीय जोड़ी ने सेशेलेस की टीम को 11-1, 11-3, 11-1 के सीधे गेमों में हराकर शीर्ष-16 में जगह बनायी।

दूसरी ओर, श्रीजा-कमल की भारतीय टीम ने नॉर्थर्न आइलैंड के ओवेन कैथकार्ट/सोफी अर्ली को 3-0 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंदियों को तीन गेमों के मैच में 11-7, 11-8, 11-9 से हराया।
webdunia

इससे पहले, सनिल शेट्टी और रीत टेनिसन की मिश्रित युगल जोड़ी को मलेशिया के वॉन्ग क्वी शेन और टी एइ शिन के हाथों करीबी मुकाबले में 3-2 से हार मिली थी।मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को पांच गेमों के मैच में 6-11, 10-12, 13-11, 11-8, 8-11 से हराया था।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित पंघाल से लेकर जैसमीन तक, मुक्केबाजी में भारत के 6 पदक हुए पक्के