Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Commonwealth Games: तैराकी में भारत को बड़ी सफलता, यह तैराक पहुंचा सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें Commonwealth Games: तैराकी में भारत को बड़ी सफलता, यह तैराक पहुंचा सेमीफाइनल में
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (17:48 IST)
बर्मिंघम:भारत के युवा स्टार तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक आयोजन के सेमीफाइनल में जगह बनायी। श्रीहरि ने हीट 4 में भाग लेते हुए 54.68 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसी बीच, पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी हीट 3 में कुशाग्र रावत अपना प्रभाव नहीं डाल सके। 22 वर्षीय कुशाग्र ने 3:57:45 के साथ आठवां स्थान हासिल किया और होड़ से बाहर हो गये। पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए साजन प्रकाश ने अपनी हीट में 25.01 सेकंड के समय के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। वह समग्र रूप से 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल से बाहर हो गये जहां सिर्फ शीर्ष 16 ने जगह बनायी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 154 रन