सामग्री :
आधा कटोरी-सूजी, आधा कटोरी मावा, आधा कटोरी कटे अखरोट, 1 कप दूध, 2 बड़े चम्मच कोको पावडर, 2 बड़े चम्मच शक्कर, 8-10 अखरोट आधे टुकड़ों में।
विधि :
सूजी को सूखा भून लें। कोको पावडर को दूध में मिला लें। अब एक पैन में सूजी, मावा, कटे अखरोट एवं कोको पावडर मिला दूध मिला लें।
शक्कर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएँ। मोल्ड में चिकनाई लगाएँ और तैयार मिश्रण डालें। सेट होने पर मोल्ड से निकाल लें। हर मोल्ड पर आधा -आधा अखरोट सजा दें। फिर सर्व करें।