नए साल की शुरुआत की तरह ही सर्दियों का मिजाज भी पूरे शबाब पर है। तो क्यों न इन सर्दियों में आप कुछ ऐसा ट्राई करें जिससे स्वाद के साथ सर्दियों का बचाव भी हो सकता है। तो इस बार आप जायफल (नटमेग) और पहाड़ी बादाम (हेजलनट) कुकीज बनाकर देखें, ये कुकीज सबको जरूर पसंद आएंगी।
विधि : मक्खन व शक्कर को फेंटकर, नींबू का रस मिला लें। फेंटते हुए इसमें धीरे-धीरे अंडे भी मिलाते जाएं। बची हुई सामग्रियों को इसमें अच्छे से मिला लें। दो से तीन घंटे के लिए फ्रिज में रखें। कटर की सहायता से इन्हें मनमाफिक आकारों में काट लें।
अब 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर ऐसे बेक करें। तत्पश्चात सामान्य तापमान में ठंडा होने के लिए रख लें। अब इनको डार्क चॉकलेट, मिल्क या व्हाइट चॉकलेट, जेम्स, वर्मीसेली, शक्कर की कोटिंग वाली सौंफ, स्पन चॉकलेट आदि से सजाकर प्लेट पर परोसें और नए साल में इसका आनंद उठाएं।