Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किचन बने आधुनिक

हमें फॉलो करें किचन बने आधुनिक
NDND
- दीवार पर लगने वाला बर्तन स्टैंड रसोईघर में लगवाने से जगह की बचत होती है। साथ ही बर्तन व्यवस्थित जमे होने से रसोई की खूबसूरती बढ़ती है।

- मिक्सी, टोस्टर, ओवन जैसे उपकरण जहाँ आपके किचन को आधुनिक स्वरूप प्रदान करते हैं, वहीं इनका गंदा, खाद्य पदार्थ से सना होना आपकी फूहड़ता को बयान करता है। अतः इस्तेमाल के बाद इन्हें साफ करके जगह पर व्यवस्थित रखना आवश्यक है।

- किचन में गृहिणियों का काफी समय व्यतीत होता है, अतः इसमें उचित रोशनी, हवा व स्थान होना चाहिए।

- किचन में रखा ताजे फूलों का गुलदस्ता आपको प्रफुल्लित रखेगा व किचन के सौंदर्य को द्विगुणित करेगा।

- आज के दड़बानुमा घरों में एक्जास्ट फैन का किचन में होना आपके स्वास्थ्य के बचाव के लिए आवश्यक हो गया है, अतः इसे लगवाने में देर नहीं कीजिए।

- रेडियो या टेलीविजन का स्पीकर आप किचन में लगवा लीजिए। सुबह के अतिव्यस्त समय में आप काम के साथ-साथ न्यूज किचन में रहकर सुन सकती हैं। इस तरह से आप बिना अपने काम में व्यवधान लाए दुनिया जहान के बारे में जानकारी हासिल कर लेंगी।

- अगर संगीत का शौक रखती हों तो अपने किचन में एक प्लायवुड का कॉर्नर लगवाकर उस पर छोटा ट्रांजिस्टर या टेपरिकॉर्डर रख लीजिए। हल्की-हल्की स्वर लहरियों के साथ काम करना अच्छा लगेगा और काम करना आपको बोझ नहीं लगेगा।

- किचन में लगी आपकी पसंदीदा कोई तस्वीर, प्राकृतिक दृश्यावली या कलात्मक पेंटिंग आपके सुरुचिपूर्ण व्यक्तित्व को दर्शाने के साथ-साथ आपकी रसोई की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi