Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे करें रसोईघर को कीड़ों से मुक्त

हमें फॉलो करें कैसे करें रसोईघर को कीड़ों से मुक्त
* रसोईघर से कॉकरोचों को दूर भगाने के लिए पाव कटोरी रेड वाइन लेकर उस जगह रख दें, जहां सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं।

* कॉकरोच से मुक्ति के लिए हर आठ दिन में एकाध बार लक्ष्मण रेखा दीवारों पर घूमा दें।

webdunia
FILE


* अगर रसोईघर में कॉकरोच का अंबार लगा हो तो छः महीने में एक बार पेस्टीसाइड का छिड़काव करें।

* सिंक में रात को बर्तनों को रखने से पहले नमें बचा हुआ खाना डस्टबिन में डाले दें। इससे रसोईघर में होने वाले कॉकरोंचों-कीड़ों से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।


* रसोईघर के अंदर कॉकरोच वाली जगह पर कुछेक लौंग रख दें। कॉकरोच वहां से गायब हो जाएंगे।

* वॉश बेसिन तथा टब पर से जंग के दाग छुड़ाने के लिए उन पर नमक के साथ तारपीन का तेल मिलाकर लगाएं।


* शीशे दरवाजे तथा खिड़कियां चमकाने के लिए पुराने अखबारों का प्रयोग करें। शीशों पर पहले थोड़ा-सा पानी छिड़कें फिर अखबार से पोंछ दें।

* घर के गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए एक नर्म कपड़े को थिनर में डालकर उससे बोर्ड को साफ करें। बोर्ड चमक उठेगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi