Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रसोईघर की सफाई

हमें फॉलो करें रसोईघर की सफाई
ND
थर्मस फ्लास्क से चाय/काफी के दाग छुड़ाने के लिए उसमें अंडे के छिलके के टुकड़े चूरा करके गर्म पानी के साथ डालें। अच्छी तरह हिलाने के बाद धो दें।

बचे हुए चावल में दही, रवा, नमक तथा गर्म पानी डालकर पीस लें। अब इससे मजेदार इडली बन सकती है।

अपने मोती के आभूषणों को चमकाने के लिए रुई के फाहे में जैतून का तेल लेकर मलें। मोतियों की खोई आभा फिर से लौट आएगी।

नींबुओं को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए उन पर नारियल का तेल लगाकर फ्रिज में रखें।

अगर रसोईघर में कॉकरोच-कीड़ों का अंबार लगा हो तो छः महीने में एक बार पेस्टीसाइड का छिड़काव करें। अथवा हर आठ दिन में एकाध बार लक्ष्मण रेखा दीवारों पर घूमा दें।

रात को बर्तनों को सिंक में रखने से पहले उसमें बचा हुआ खाना डस्टबिन में जरूर डाले दें इससे रसोईघर में होने वाले कॉकरोंचों-कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा।

दिनभर रसोईघर में उपयोग किए गए कपड़े रातों को ही साबुन से धोकर रसोईघर में सुखा लें।

हरा धनिया को ताजा रखने के लिए यह प्रयोग करें- एक ग्लास पानी में हरा धनिया को खड़ी कर के फ्रिज में रखें। दूसरे दिन पानी बदल दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi