Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किचन की सजावट

हमें फॉलो करें किचन की सजावट
ND

रसोई घर में डिब्बों को सजाते समय भी कुछ बातों का ख्याल रखें तो अच्छा होता है। इन्हें सजाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जितना महत्व ड्राइंग रूम का होता है, उतनी ही रसोई घर की सजावट भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए योजना बनाकर रसोई घर के लिए उपयुक्त सामान खरीदें और इस तरह से सजाएँ कि आपका रसोई घर आकर्षक दिखे।

- रसोई घर में एक ही प्रकार के डिब्बे न रखकर मिले-जुले यानी धातु, प्लास्टिक, शीशे के डिब्बों, मर्तबानों व जारों का उपयोग करें।
- रसोई घर के एक किनारे पर कोई अच्छा-सा गमला भी रख दें, जिससे रसोई घर और अधिक आकर्षक दिखाई दे।

- सभी डिब्बे अपनी उपयोगिता के अनुसार गृहिणी की पहुँच के अंदर ही हों। जैसे- मसालों के सभी डिब्बे सबसे नजदीक हों, अचार के मर्तबान दूर, तेल, घी के डिब्बे आँच से दूर व आटा, चावल, दाल आदि के डिब्बे नमी वाले स्थान से दूर रखें।

- हर नया सामान भरते समय हर डिब्बे की सफाई व देखभाल बहुत जरूरी है, वरना सामान खराब हो जाने का डर रहता है। साथ ही जब भी कोई भी सामान निकालें, सामान निकालकर तुरंत कपड़े से डिब्बा साफ कर यथा स्थान वापस रख दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi