Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइक्रोवेव के उपयोग से पूर्व जरूरी बातें

हमें फॉलो करें माइक्रोवेव के उपयोग से पूर्व जरूरी बातें
FILE

माइक्रोवेव के मेग्नाटॉन, पीसीबी, पॉवर कंट्रोल बोर्ड, ट्रांसफार्मर एवं केपेसेटर आदि मेन पार्ट होते हैं। इसके उपयोग के दौरान जरा सी लापरवाही बरतने पर मेग्नाटॉन के खराब होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसकी यह शिकायत भी आम है।

ज्ञात हो कि एक बार मेग्नाटॉन के खराब होने पर उसे सुधारा नहीं जा सकता, इसे बदलाना ही पड़ता है। वहीं इससे इसके अन्य पार्ट भी प्रभावित होते हैं। अत: माइक्रोवेव का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है :-

- हमेशा माइक्रोवेव के आसपास सफाई रखें। कॉकरोच एवं कीड़ों से सुरक्षित रखें, ध्यान रखें कि कभी भी कीड़ें इसके अंदर न जाने पाएं।

- घर से बाहर जाते समय हमेशा प्लग निकाल कर रखें। फिर बाहर जाएं।

- माइक्रोवेव को चलाने के लिए 15 एम्पीयर का पॉवर पॉइंट जरूरी है, बिना अर्थिंग के इसे कभी भी न चलाएं।

- जब भी आप माइक्रोवेव का उपयोग कर रहे हो तब कभी भी मोबाइल इसके पास में न रखें, क्योंकि मोबाइल की तरंगे मेग्नाटॉन से निकलने वाली वेब्स को प्रभावित करती हैं। अत: इसके खतरनाक परिणाम साबित हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi