रोम। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप से मरने वाले चिकित्सकों की संख्या 100 हो गई है। इटली के फेडरेशन ऑफ डॉक्टर्स गिल्ड (एफएनओएमसीईओ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रसिद्ध डॉक्टर समर
सिंजाब की मौत इटली में इस संक्रमण से डॉक्टरों की 100वीं मृत्यु थी।
इस महीने के प्रारंभ में अन्नाओ एसोम्ड मेडिकल यूनियन ने घोषणा की थी कि देश में 10000 हजार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 5 प्रतिशत डॉक्टर शामिल हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना ने सबसे अधिक इटली में कहर ढाया है। यहां पर अब तक इस जानलेवा विषाणु से 17600 लोगों की जान ले ली है तथा 1.40 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका और स्पेन में हालांकि अब इटली से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। (वार्ता)