Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Christmas और New Year पर Omicron का साया! सरकार ने जारी किए निर्देश

हमें फॉलो करें
, शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (18:27 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 11 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के 101 मामलों का पता चला है। 

webdunia
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमिक्रॉन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ALSO READ: Omicron Cases Tally in India : देश के 19 जिलों में Corona संक्रमण की रफ्तार भयावह, 11 राज्यों में Omicron के 101 मामले
यह आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) होता है, वहां ओमीक्रोन संक्रमण डेल्टा स्वरूप से आगे निकल जाएगा। सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, हमें गैर-जरूरी यात्रा से बचने की आवश्यकता है, सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने की जरूरत है।

सरकार ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जहां डेल्टा का प्रसार कम था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 5 प्रतिशत से अधिक कोविड मामले संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स ने लगाया 889 अंक का गोता, निफ्टी 17 हजार के नीचे उतरा