Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज
, सोमवार, 4 मई 2020 (01:56 IST)
इंदौर। रविवार को करोना को परास्त करके मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) अस्पताल से 8 और चोइथराम अस्पताल से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए।
 
शीतलामाता बाजार निवासी अब्दुल उल हमीद ने बहुत ही भावुक स्वरों में सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि, इस सेवा का कर्ज वे कभी नहीं चुका पाएंगे। जब वे अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब बहुत ही गंभीर स्थिति में थे, पर आज जब घर वापस जा रहे हैं तो स्वस्थ और खुश हैं।
 
इसी प्रकार जूनी इंदौर निवासी साजिद खान ने कहा कि मैं समस्त डॉक्टर, स्टाफ, प्रशासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारा इलाज पूर्णतः निःशुल्क रूप से कराया। यहां बेहतरीन इंतजाम हैं तथा मरीजों की हर एक जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की गई है।
 
भरत पटवा जो एरोड्रम रोड क्षेत्र के निवासी हैं, बताते हैं कि आधी रात हो या दिन का कोई भी वक्त डॉक्टर, नर्स, स्टाफ हर वक्त उनकी सेवा के लिए मौजूद है। काफी तकलीफ के वक्त वे अस्पताल में भर्ती हुए थे, पर आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। 
 
एमवाय के मेल स्टाफ नर्स राम कुमार जाट भी कोरोना को परास्त कर अपने घर रवाना हुए। इनके अतिरिक्त शबाना बी, साजिद पिता ईशाक, अंकिता दास एवं बड़वानी की बानो बी डिस्चार्ज होकर घर रवाना हुई। इसी तरह चोइथराम अस्पताल से भी 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए।
webdunia
आलीराजपुर जिला कोरोना मुक्त : संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज की स्थिति में आलीराजपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। यहां रविवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 
 
इसके पूर्व इस ज़िले से एक मरीज इन्दौर से पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आलीराजपुर की कलेक्टर श्रीमती सुरभी गुप्ता के अनुसार आज की स्थिति में आलीराजपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है
 
उपचार के लिए जिला प्रशासन कर रहा है पुख्ता इंतजाम : इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन सभी उपाय कर रहा है। कोरोना के मरीजों के लिए निःशुल्क उपचार सहित अन्य बीमारियों में भुगतान के आधार पर इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इनकी पूरी निगरानी भी की जा रही है। 
webdunia
उन्होंने बताया है कि इन्दौर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था अरबिंदो अस्पताल, एमटीएच अस्पताल, एमआरटीबी अस्पताल, न्यू चेस्ट टीबी अस्पताल में की गई है। अरबिंदो अस्पताल में कुल 1165 बिस्तर, एमटीएच अस्पताल में कुल 300 बिस्तर, एमआर टीबी में 80 बिस्तर और न्यू चेस्ट टीबी अस्पताल में 70 बिस्तरों की उपलब्धता है। 
 
कलेक्टर सिंह ने बताया है कि ये सभी अस्पताल रेड श्रेणी के अस्पताल हैं तथा कोविड-19 पॉजिटिव मरीज इन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार कराकर स्वस्थ हो रहे हैं। इन अस्पतालों में से एमटीएच एवं न्यू चेस्ट टीबी अस्पताल रेड के साथ साथ यलो श्रेणी में भी कार्य कर रहे हैं। अर्थात कोविड संभावित मरीज भी इन दोनों अस्पतालों में आकर स्वास्थ्य लाभ एवं परीक्षण करा सकते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि उक्त चारों अस्पतालों में से अरविंदो निजी अस्पताल है, जिससे शासन द्वारा अनुबंध की कार्यवाही की जा रही है तथा शेष अन्य तीनों अस्पताल डीन मेडिकल कॉलेज इंदौर के अधीन है तथा उसमें मेडिकल कॉलेज के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 
 
उक्त अस्पतालों के अतिरिक्त कई निजी चिकित्सालयों को भी रेड एवं यलो श्रेणी में चिन्हित किया गया है, जो कोविड पॉजिटिव एवं कोविड के संभावित मरीज़ों के इलाज में कार्य कर रहे हैं। इन अस्पतालों में चोइथराम, इंडेक्स, गोकुलदास विशेष, सुयश, सिनर्जी, शैल्बी, मयूर, अरिहंत, गेटवेल कार्यरत हैं। 
 
कलेक्टर सिंह ने बताया चूंकि कोरोना संक्रमण से सतर्कता उसकी वैक्सीन अथवा दवाई आ जाने तक आवश्यक है, इस कारण शासन स्तर पर चोइथराम अस्पताल एवं इंडेक्स अस्पताल से भी अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है। अनुबंध होते ही यहां पर भी पूर्णतया नि:शुल्क इलाज होने लगेगा।     

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में Corona से 2 लाख 47 हजार लोगों की मौत