Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, मेघालय में भी 2 मामले मिले

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्नाटक में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, मेघालय में भी 2 मामले मिले
, शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (15:39 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 371 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई और 92 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।
 
इसमें बताया कि नए मामलों में से 3 मैसुरु, 2-2 कलबुर्गी और बागलकोट तथा 1-1 मामला विजयपुरा, हुब्बाली-धारवाड, बेलागवी में हीरेबागेवाड़ी, गडग और मांड्या जिले में मालावल्ली से सामने आए। विभाग ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वेच्छा से सेवा देने वाले डॉक्टरों से सरकार से संपर्क करने की अपील की है। 
 
मेघालय में 2 और लोगों में कोरोना : शिलांग से मिले समाचारों के अनुसार मेघालय में शनिवार को 2 और लोग कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि राज्य में अब भी 10 लोग संक्रमण की चपेट में हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामलों की संख्या 11 है।
 
संगमा ने बताया कि दोनों नए मामले राज्य के पहले कोविड-19 मरीज यानी उस डॉक्टर से जुड़े हुए हैं जिसकी बुधवार को मौत हो गई थी। उन्होंने ट्वीट किया कि 2 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल 10 लोग अब भी संक्रमित हैं।
 
दोनों मामले पहले मरीज के घर से जुड़े हुए हैं। एक परिवार का सदस्य है जबकि दूसरा व्यक्ति घर का सहायक है। डॉक्टर (69) में कोविड-19 की पुष्टि सोमवार को हुई थी। अब भी संक्रमित 10 लोगों में से 8 डॉक्टर के परिवार के सदस्य और 2 उनके घरेलू सहायक हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- महामारी पर सकारात्मक रुख अपनाया