भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 129 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक एक दिन के भीतर सामने आए मामलों में यह संख्या सर्वाधिक है। इसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 1,948 मामले हो गए हैं।
इन 129 मामलों में से 119 वे लोग हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से हाल में राज्य लौटे हैं और उन्हें विभिन्न जिलों में पृथक-वास केंद्रों में रखा गया है। बाकी के दस मरीज संक्रमितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए लोगों के हैं।
ये नए मामले 19 जिलों से हैं। 18 नए मामले केंद्रपाड़ा से, 16 नए मामले गजपति से, 12 मामले नौपाड़ा से, 11 मामले बोलांगीर से, 10-10 मामले गंजाम तथा जाजपुर से हैं।
सात मामले खुर्दा से, छह-छह मामले बालासोर, सुंदरगढ़, मयूरभंज और बारगढ़ से, पांच मामले कटक से, चार मामले पुरी और देवगढ़ से, तीन क्योंझर से, दो जगतसिंहपुर से और एक-एक मामला मल्कानगिरी, ढेंकनाल और संबलपुर से है।
राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 889 लोगों का इलाज चल रहा है, अब तक 1,050 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि सात लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है।(भाषा)