Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona महामारी के मद्देनजर ओडिशा में 12वीं की परीक्षाएं रद्द, मुख्‍यमंत्री ने किया ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona महामारी के मद्देनजर ओडिशा में 12वीं की परीक्षाएं रद्द, मुख्‍यमंत्री ने किया ऐलान
, शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:27 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है।

राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। पटनायक ने कहा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों का जीवन अन्य सभी चीजों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन सुरक्षित रहा तो आगे असीमित अवसर मिलेंगे और तभी समाज और सभ्यता आगे बढ़ सकती है।
webdunia

उन्होंने कहा कि छात्र हमारे देश और राष्ट्र का भविष्य हैं और हमारे छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा परीक्षा से अधिक महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को बहुत सी  परेशानियों का सामना करना पड़ता। इसलिए सरकार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

पटनायक ने इस संवेदनशील अवधि के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रों और उनके परिवार के 
सदस्यों के प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य बनाए रखने की भी सराहना की। उन्होंने सीएचएसई को समयबद्ध 
तरीके से वस्तुनिष्ठ मानदंडों के माध्यम से विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार छात्रों का मूल्यांकन करने का निर्देश 
दिया। मुख्यमंत्री ने कहा अगर कोई छात्र मूल्यांकन प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे परीक्षा में बैठ सकते है।
ALSO READ: Coronavirus 3rd Wave: क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकता है फ्लू का टीका?
सीएचएसई स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा का समय तय करेगी। 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नवीन निवास और स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआरदास के आवास के बाहर इकट्ठे हो गए थे। ये सभी छात्र बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सीबीएसई और आईसीएसई के 12वीं के बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने की  घोषणा की और विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित की जा रही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आग्रह 
किया था। प्रधानमंत्री के आग्रह पर कई राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का 
निर्णय लिया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के देशी खाने की संस्कृति ही प्रकृति का संरक्षण है