Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, बढ़े सक्रिय मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, बढ़े सक्रिय मरीज
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (21:37 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने और 9 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 134 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 58,161 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें भोपाल में सर्वाधिक आठ नए मामले मिले।

वहीं इंदौर में तीन, ग्वालियर में दो तथा जबलपुर और शहडोल में एक-एक नवीन प्रकरण सामने आए। इसी के साथ नौ नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 134 हो गई है।

इसके साथ ही संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 7,93,214 मरीज मिले हैं, जिसमें 7,82,552 मरीज स्वस्थ हो गए तथा 10,528 मरीज अब तक जान गंवा चुके हैं।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बूस्टर खुराक और बच्चों को टीके का फैसला विशेषज्ञों की सलाह पर