Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल में कोरोना के 169 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 398 हुए

हमें फॉलो करें भोपाल में कोरोना के 169 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 398 हुए
, बुधवार, 5 जनवरी 2022 (23:20 IST)
भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमण के आज 169 प्रकरण सामने आए, जो एक दिन पहले 92 की तुलना में 77 अधिक हैं। सक्रिय प्रकरण भी 261 से बढ़कर बढ़कर 398 तक पहुंच गए हैं।
 
इसके पहले नए मिलने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को 69, रविवार को 54 और शनिवार को 42 थी। इसके अलावा 31 दिसंबर को 27, 30 दिसंबर को 16 और 29 दिसंबर को 07 नए प्रकरण सामने आए थे।

भोपाल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 6006 सैंपल की जांच में 169 पॉजीटिव पाए गए। अब तक कुल 1,24,391 संक्रमित हुए हैं और 1,22,988 संक्रमण से पार पाने में सफल रहे।
webdunia

वहीं 21 लाख 63 हजार 779 को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 19,10,311 को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। वर्तमान में 398 सक्रिय मामलों में से 376 का इलाज होम आइसोलेशन में और 21 का अस्पतालों में चल रहा है। एक मरीज को बेहतर देखरेख के लिए कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती किया गया है।

प्रदेश में 594 मामले : प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 594 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों संख्या बढ़कर 7,95,363 हो गई है। वहीं गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत होने से प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,535 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 78 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,83,284 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,544 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 308 नए मामले आए थे और एक संक्रमित की दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को 59,525 नमूनों की कोविड जांच की गई।प्रदेश में अब तक 2,40,02,195 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10,46,75,955 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें बुधवार को दी गई 8,43,931 खुराक भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में Coronavirus से भयावह हालात, कई राज्‍यों में लौटा प्रतिबंधों का दौर, स्कूल-कॉलेज बंद