Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जींद के सरकारी अस्पताल से Covid 19 टीके की 1710 खुराक चोरी

हमें फॉलो करें जींद के सरकारी अस्पताल से Covid 19 टीके की 1710 खुराक चोरी
, गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (14:28 IST)
जींद। हरियाणा के जींद शहर स्थित सिविल अस्पताल से कोविड-19 टीके की 1,710 खुराक चोरी हो गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रवीन्द्र मौके का मुआयना किया, वहीं इस मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है।

सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम को कैंपों से बची हुई टीके की 1,710 खुराक फ्रिज में रखी गई थी। इनमें कोविशील्ड की 1,270 खुराक और कोवैक्सीन की 440 खुराक शामिल है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात चोरों ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर फ्रिज में रखी टीके की खुराक और दूसरे कमरे में रखी इंक्वायरी फाइल चोरी कर ली।

webdunia
 
घटना की जानकारी गुरुवार की समय कर्मचारियों के पहुंचने पर हुई। हालांकि पीपी सेंटर पर में ही रखी दवाइयों और 50 हजार रुपए की नकदी की चोरी नहीं हुई है। ओपी नरवाल ने बताया कि चोरी की वारदात को किसी जानकार व्यक्ति ने ही अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

येदियुरप्पा को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना से थे संक्रमित