नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 180 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2,090 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मृतकों की कुल संख्या 5,30,764 है। इस दौरान किसी मौत की कोई सूचना नहीं है।
देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 4,46,85,799 हो गई है और 4,41,52,945 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर 98.80 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक कुल 220.63 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta