Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP Coronavirus update : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 1869 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 79192

हमें फॉलो करें MP Coronavirus update : मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 1869 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 79192
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (23:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच 1869 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 79192 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बुधवार जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 23992 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 1869 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 79192 तक पहुंच गई है।

इसी के साथ 1341 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 59850 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद वर्तमान में 17702 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
 
इस बीच सबसे अधिक मामले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सामने आए। इंदौर में 287 नए मरीज मिलने के बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 15452 तक पहुंच गई। राजधानी भोपाल में 215 नए मरीज मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12241 हो गई है। इसमें से 10154 मरीज की स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 1774 एक्टिव मरीज हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में 205 नए मामले सामने आए। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6905 तक पहुंच गई।
 
जबलपुर में 187 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5516 तक पहुंच गई, जिसमें से 4044 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा खरगोन में 50, शिवपुरी में 44, रतलाम में 47, धार में 48, मंदसौर में 41, बैतूल में 46, होशंगाबाद में 40, नरसिंहपुर में 37, सतना में 32, सीधी में 39, रीवा में 36 मामले मिलने के साथ ही प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस वैश्विक महामारी से 31 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 1640 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 Update : उत्तरप्रदेश में कोरोना के 6711 नए केस, 24 घंटे में 66 लोगों की मौत