Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में मिले 19 नए मरीज, अब तक 63 लोग कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें इंदौर में मिले 19 नए मरीज, अब तक 63 लोग कोरोना संक्रमित
, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (09:47 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 19 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ ही शहर में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई। अब तक इस महामारी से यहां 5 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से 3 इंदौर और 2 उज्जैन के हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 31 तारीख को 270 लोगों सेंपल प्राप्त हुए हैं, इनमें से इंदौर के 234 और बाहर के 36 हैं। 

30 और 31 तारीख को 80 सेंपल की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में 20 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 19 इंदौर जिले के हैं जबकि 1 खरगोन जिले का है। 60 अन्य सेंपल नेगेटिव पाए गए। 

7 दिन की सख्ती : कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हो सकता है कि शहर में मरीजों का आंकड़ा 100 से 200 तक जाए, लेकिन हम मानसिक तौर पर तैयार हैं। इंदौर में 625 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। 7 दिन तक ऐसी सख्ती जारी रहेगी। किराना, सब्जी, दूध की दुकानें नहीं खुलेंगी। दूध 8-10 बजे के बीच घर पर आएगा।

किसी को भूखा नहीं सोने देंगे : नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह के निर्देशन में ला ओमनी गार्डन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास नगर निगम ने सेंटर बनाया है। इसमें तकरीबन 15000 फूड पैकेट एवं कच्चे राशन के 3000 पैकेट प्रतिदिन तैयार कर गरीबों में बांटे जा रहे हैं। 
 
अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि कई दानदाताओं के फोन आ रहे हैं। वह भी हमें 15000 फूड पैकेट बनाकर भेजेंगे। कल से हम लोग तकरीबन 30000 पैकेट बांटने की व्यवस्था करेंगे। शहर में किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : 21 दिन के लॉकडाउन पर 7 दिन बाद ही मंडराया फेल होने का खतरा!