Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में कोविड-19 के 2 और मरीज मिले, महामारी के कोई लक्षण नहीं

हमें फॉलो करें इंदौर में कोविड-19 के 2 और मरीज मिले, महामारी के कोई लक्षण नहीं
इंदौर (मध्यप्रदेश) , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (15:55 IST)
2 more Covid-19 patients found in Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 (Covid-19) के 2 और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 3 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health department) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) की जिला इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
मालाकार ने बताया कि दोनों मरीजों में महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन में रखकर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 50 वर्षीय पुरुष हाल के दिनों में शहर से बाहर नहीं गया था जबकि 36 वर्षीय महिला कुछ रोज पहले ही कोलकाता से लौटी है।
 
मालाकार ने बताया कि दोनों मरीजों के नमूने पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोनावायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हैं? उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 55 साल की महिला भी उसके घर में क्वारंटाइन में उपचाराधीन है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज सिंह ने मुख्‍यमंत्री निवास छोड़ते हुए कहा, अब विदा लेता हूं