इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 2 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से जिले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई है। 42 नए मामले मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि मोटापे की शिकार 95 वर्षीय महिला ने मंगलवार को दम तोड़ा, जबकि 63 वर्षीय पुरुष की मौत बुधवार को हुई। दोनों मरीज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे।
आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि बुधवार रात तक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 6.65 प्रतिशत थी, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। सीएमएचओ ने कहा, जिले में कोविड-19 के जो नए मरीज मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इस महामारी के पुराने मरीजों के सगे-संबंधी या परिचित हैं। मरीजों के संपर्क में आए ऐसे सभी लोगों को सावधानी के तौर पर पहले ही अलग किया जा चुका है।
अब तक जिले में इस महामारी के 37 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ पाए जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इंदौर में 392 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 3 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।115 लोग क्वारंटाइन में हैं। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से इंदौर की शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। (भाषा)