Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में Coronavirus से 21 लोगों की मौत, कर्फ्यू तोड़ने वालों पर लगा जुर्माना

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में Coronavirus से 21 लोगों की मौत, कर्फ्यू तोड़ने वालों पर लगा जुर्माना
, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (11:01 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण से बुधवार को रिकॉर्ड 21 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण से बेहद प्रभावित शहर मेलबोर्न में संक्रमण के 410 नए मामले सामने आने के बाद यहां कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है।
राज्य के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने बताया कि मरने वाले 25 लोगों में से 16 लोग वृद्धाश्रमों से हैं। हालांकि विक्टोरिया में नए मामलों में कमी आई है जिसकी वजह से अधिकारियों में थोड़ी उम्मीद जगी है कि महामारी का प्रसार कम हो रहा है।
 
ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) की एक खबर के मुताबिक मेलबोर्न के 3 लोगों पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए जुर्माना लगाया गया है। इन लोगों ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये सभी रात का कर्फ्यू तोड़ते हुए मैक्डॉनल्ड्स की ओर जाते हुए दिख रहे हैं।
 
एबीसी ने बताया कि 5 मिनट के इस वीडियो में विद्यार्थी सड़कों पर चलते, चालाकी से पुलिस अधिकारियों से छुपते हुए और रेस्तरां के भीतर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। विक्टोरिया पुलिस ने पुष्टि की है कि प्रत्येक विद्यार्थी पर 1,178 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Inside story:सिंधिया की तरह पायलट की नाराजगी का फायदा उठाने में कहां चूक गई भाजपा ?