Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update: 83 दिन बाद देश में कोरोना के 24882 नए मामले, 2.82 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update: 83  दिन बाद देश में कोरोना के 24882 नए मामले, 2.82 करोड़ को लगा कोरोना वैक्सीन
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (10:44 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आई तेजी के बीच शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई तथा नए सक्रिय 4785 से बढ़े। इस बीच देश में अब तक 2 करोड़ 82 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
इस अवधि में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 140 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह 117, गुरुवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी।
webdunia
कोरोना के 24882 नए मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 19,957 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,73,260 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,785 बढ़ने से 20,20,22 हो गए हैं। इसी अवधि में 140 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,446 हो गई है।
 
रिकवरी दर 96.82 और सक्रिय मामलों की दर 1.78 प्रतिशत : देश में रिकवरी दर 96.82 और सक्रिय मामलों की दर 1.78 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4,417 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,11,724 हो गई है। राज्य में 11,344 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,17,744 लाख पहुंच गई है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,723 हो गया है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इटली में Corona की नई लहर से Lockdown, जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगाने की दी अनुमति