Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में Corona के 283 नए मामले, संख्या पहुंची 4483

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में Corona के 283 नए मामले, संख्या पहुंची 4483
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (22:13 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4483 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए। टोपे ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 283 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4483 हो गई। इसमें वसई-विरार (मुंबई के बाहरी क्षेत्र) के 22 मामलों के बाद मुंबई के सबसे अधिक 187 मामले शामिल हैं।

सोमवार को जिन अन्य इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आए, उनमें कल्याण और डोंबिवली में 16, ठाणे में 21, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड में नौ-नौ, पनवेल में छह, मीरा भायंदर में सात, रायगढ़ में दो, जबकि सतारा, भिवंडी, नागपुर और सोलापुर में एक-एक मामला सामने आया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जर्मनी ने Corona virus से भारी नुकसान के लिए चीन को भेजा 149 बिलियन यूरो का बिल