Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरिद्वार में कोरोना का विस्फोट, मल्टीनेशनल कंपनी के 288 कर्मचारी निकले पॉजिटिव, 400 की रिपोर्ट का इंतजार

हमें फॉलो करें हरिद्वार में कोरोना का विस्फोट, मल्टीनेशनल कंपनी के 288 कर्मचारी निकले पॉजिटिव, 400 की रिपोर्ट का इंतजार
, सोमवार, 20 जुलाई 2020 (09:00 IST)
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। हरिद्वार मे एक मल्टीनेशनल कंपनी के 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस कंपनी के अभी 400 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। प्रशासन के लिए बड़ी चिंता की बात यह कि ये सभी कर्मचारी हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। अगर इनसे संक्रमण फैला तो हरिद्वार में कोरोना का विस्फोट हो सकता है।
कंपनी के आसपास के इलाके को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि कंपनी के 288 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 400 की रिपोर्ट आना बाकी है। हमने कोरोना से लड़ने के लिए नीति बनाई है जिसे और मजबूत कर रहे हैं। 168 लोगों की टीम को इस मामले में लगाया है, जो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही है।
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले पिछले 3 दिनों में 1 लाख से अधिक वृद्धि दर्ज करते हुए रविवार की रात 11.13 लाख के पार पहुंच गए, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 प्रतिशत के करीब पहुंच गई यानी अब तक 6.96 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरजेवाला ने कहा, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत