Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैतूल में कोरोना विस्फोट के बाद 3 दिन का लॉकडाउन, 2 से 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे बाजार

सामान्य दिनों में शाम 7 बजे से पहले बंद होगी दुकानें, सब्जी की होम डिलेवरी

हमें फॉलो करें बैतूल में कोरोना विस्फोट के बाद 3 दिन का लॉकडाउन, 2 से 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे बाजार
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 31 मार्च 2021 (18:30 IST)
महाराष्ट्र से सटे मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में बड़े पैमाने पर इजाफे के बाद अब जिले में तीन दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। बुधवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में व्यापारी संगठनों की सहमति से आगामी दो,तीन एवं चार अप्रैल यानि शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं रविवार का लॉकडाउन यथावत् प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही क्राइसिस  ग्रुप ने यह भी निर्णय लिया गया है कि अब जिले के बाजार शाम 7 बजे के पहले बंद हो जाएंगे।

बैतूल में देखते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार होने के बाद आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रु बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी हाट बाजार आगामी एक सप्ताह तक स्थगित रखे जाएंगे। इसके स्थान पर सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी।
ALSO READ: भोपाल में 7 दिन 3200 से अधिक नए कोरोना मरीजों के बाद अस्पतालों में बेड की किल्लत,सरकार का दावा कहीं कोई कमीं नहीं
इसके साथ जिला अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न हो, इस बात के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि वहां समय-समय पर निगरानी रखकर मरीज के साथ सिर्फ एक सहायक को जाने की अनुमति दी जाए। बुजुर्गों को भी यह सलाह दी गई कि वे अनावश्यक बाजार में न जाएं एवं भीड़ का हिस्सा न बने। विवाह समारोहों एवं अन्य समारोहों में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग से अधिक नहीं जा सकेंगे। जिले‌ के धार्मिक स्थलों पर आगामी दस दिन पूजा-अर्चना होगी, परन्तु बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 1230 नए Corona मरीजों की हुई पुष्टि