Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में मिले ओमिक्रॉन के 3 नए मरीज, कुल संख्या हुई 4

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में मिले ओमिक्रॉन के 3 नए मरीज, कुल संख्या हुई 4

एन. पांडेय

, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (22:20 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में ओमिक्रॉन (Omicron) पॉजिटिव 3 नए मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाए गए हैं, इसके बाद राज्य में ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गई है।

नए ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैंपल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

इसी क्रम में राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज क्रमशः 74 वर्षीय पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन में वेरिएंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आए थे। महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने बताया कि गत 11 दिसम्बर को लंदन से देहरादून आई पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए निगेटिव पाई गई है।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या में राज्य में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने सोमवार को समस्त जनपदों के सीएमओ को ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पाण्डेय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों पर इनफ्लूएंजा तथा गम्भीर श्वसन संक्रमण ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाए।

पूर्व से ही अन्य रोगों द्वारा पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हे होम आइसोलेशन अथवा चिकित्सा इकाइयों पर यथा उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए।

स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों में कहा गया कि होम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए तथा उनके घर पर जाकर भी देखा जाए। सभी कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए तथा औसतन 20 के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों की आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार कोविड जांच की जाए।

डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि कुल कोविड जांच के अनुपात में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाएं सभी पॉजिटिव सेंपल बिना किसी विलम्ब के जीनोम सीक्वेंसिंग हेतु दून मेडिकल कॉलेज की लैब को उपलब्ध कराए जाएं।

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि आमजन मानस द्वारा मास्क लगाए जाना सुनिश्चित कराया जाए तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किए जाने के बारे में समुदाय की सहभागिता को लेकर व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाएं। शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन को कराए जाने के सभी संभव प्रयास अमल में लाए जाएं और इसे अभियान के तौर पर चलाकर 100 फीसदी वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाए।

सीएमओ को जारी निर्देशों में कहा गया है कि अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा रेफरल हेतु एम्बुलेंस/ कोविड वाहनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का संचालन पूर्ण रखा जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर एक टीम गठित कर ली जाए जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ट अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए होम आइसोलेशन, क्वारेन्टाइन एवं कंटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाया जाए।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम को संचालित करने एवं कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कार्मिकों तथा टेलीफोन आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए कंट्रोल रूम के नंबर को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव आयोग की स्वास्थ्य सचिव से अपील, तेज हो 5 राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम