Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के जरिए देशव्यापी बंद के दौरान 34 लाख लेन-देन

हमें फॉलो करें पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के जरिए देशव्यापी बंद के दौरान 34 लाख लेन-देन

भाषा

, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (07:31 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधों के दौरान 31 मार्च तक पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक (पीओएसबी) के जरिए 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए 6.5 लाख लेन-देन हुए हैं।
ALSO READ: Corona Virus के 376 नए मामले, सरकार ने कहा- मरीजों की बढ़ती संख्या संक्रमण की राष्ट्रीय तस्वीर नहीं
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन दवा कंपनी नेडमेड्स डॉट कॉम और ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने भी भारतीय डाक से औषधि और जरूरी सामानों को महानगरों तथा कुछ अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए संपर्क किया है।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान के 31 मार्च 2020 तक डाकघर बचत बैंक के जरिए 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के जरिए 6.5 लाख लेनदेन हुए। इसके अलावा डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट समेत करीब 2 लाख चिट्ठी, पार्सल और मनीऑर्डर पहुंचाए।
 
जरूरी डाक तथा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल डाकघर केरल, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और कुछ अन्य सर्किल में काम कर रहे हैं। डाक विभाग विभिन्न संगठनों के आग्रह पर कार्गो एयरलाइन तथा अपना मेल मोटर नेटवर्क का उपयोग कर जीवनरक्षक उपकरण (वेंटिलेटर), कोरोना वायरस परीक्षण किट तथा अन्य चिकित्सा उपकरण एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IISC कोविड-19 के रोगियों के लिए बना रहा स्वदेशी वेंटिलेटर