Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में Coronavirus से 4 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में Coronavirus से 4 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 जून 2020 (01:05 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) से इंदौर में रविवार को 4 नई मौतें होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है। 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4373 पर पहुंच गई है। यह जानकारी रात जारी स्वास्थ्य विभाग के फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा के अनुसार आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1404 रही, जिसमें से 44 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1355 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 373 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को हमें कुल 1867 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 72 हजार 801 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रविवार को 50 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 3235 हो चुकी है।
 
डॉ. शर्मा के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 937 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से रविवार को 9 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4292 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 महामारी से बस, टैक्सी क्षेत्र में 20 लाख लोग हुए बेरोजगार