इम्फाल। मणिपुर में 441 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी कायम नहीं रखने के कारण हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते बताया कि इन लोगों के पास से 467 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल. कैलून ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को अदालतों के समक्ष पेश किया गया और उन पर कुल 71,300 रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की होगी। मणिपुर में बुधवार तक कोविड-19 के कुल 311 मामले सामने आए जिनमें से 248 लोगों का इलाज चल रहा है। (भाषा)