Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण की रफ्तार बरकरार, 46 मौतें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण की रफ्तार बरकरार, 46 मौतें
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (02:48 IST)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कम से कम 10 शहर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को हवा दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1924 नए मामले सामने आए है जबकि 46 पीड़ितों की मृत्यु हो गई।
 
कानपुर में सर्वाधिक 10 मौतें : इस अवधि में सबसे ज्यादा 10 मरीजों की मृत्यु कानपुर में हुई है जबकि सबसे ज्यादा 282 नए मामले लखनऊ में सामने आए है। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2719 हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 52 की मौत हुई है जबकि 1520 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
 
यहां आएं सबसे ज्यादा मामले : पिछले 24 घंटे में कानपुर में 174, नोएडा में 107, वाराणसी में 122, गाजियाबाद में 70, जौनपुर में 71, गाजीपुर में 68, प्रयागराज में 67, गोरखपुर में 66, बरेली में 55, झांसी में 59 के अलावा सोनभद्र और चंदौली में कोरोना के 35-35 नए मामले सामने आए।
 
30 हजार 831 मरीज स्वस्थ हुए : पूरे राज्य में 986 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में कोविड-19 की जंग जीतने वालो की संख्या 30 हजार 831 हो चुकी है। हालांकि 1192 मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी। राज्य में फिलहाल 19 हजार 137 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 130 मरीजों की मौत हुई है वहीं आगरा और मेरठ में 96-96 मरीज बीमारी से मृत्यु का शिकार बन चुके है।

वाराणसी में  प्रतिबंध : वाराणसी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने लोगों को बगैर आवश्यक कार्य घर से बाहर निकलने पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगाने के साथ तमाम एहतियाती उपायों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।
 
कानपुर के दस थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन : कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के सोमवार रात से 10 थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है।
 
प्रयागराज में 1017 कोरोना संक्रमित : प्रयागराज जिले में सोमवार को 55 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1017 पहुंच गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। प्रयागराज में अभी तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई है।
 
बुलंदशहर जिले में 1070 संक्रमित :  बुलंदशहर जिले में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद जिले में यह संख्या 1070 तक पहुंच चुकी है।जिले में नौ लोगों की स्वस्थ होने पर आज उनकी छुट्टी कर दी गई और अब तक स्वस्थ मरीजों की स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 822 तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में 222 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं तथा 26 लोगों मौत हो चुकी है।
 
मथुरा में 26 नए मामले सामने आए : मथुरा में 26 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 615 हो गई है। कोरोना ने 26 लोगों की जान ली है जबकि 421 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव मामले 168 हैं। 
 
मुरादाबाद में रिकॉर्ड 86 नए केस मिले : मुरादाबाद में रिकॉर्ड 86 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 996 हो गई। अभी तक 637 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में रोगियों के ठीक होने की दर 73.83 प्रतिशत हुई