Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम में Corona वायरस के 47 नए मामले

हमें फॉलो करें असम में Corona वायरस के 47 नए मामले
, गुरुवार, 4 जून 2020 (16:13 IST)
गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस के कम से कम 47 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले ही सबसे ज्यादा 269 मरीज सामने आए थे। असम में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,877 हो गए हैं।
 
मंत्री ने बताया कि संक्रमण से उबरने के बाद कम से कम 76 रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गई है।
 
 हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 29 मई से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आ चुकी हैं।
 
उन्होंने बताया कि यूक्रेन के कीव से 69 यात्रियों को लेकर एक उड़ान गुरुवार को दोपहर ढाई बजे पहुंची, जबकि रूस से 37 मुसाफिरों को लेकर एक उड़ान तीन जून की आधी रात को हवाई अड्डे पर उतरी थी।
 
इसके अलावा 29 मई को कुवैत से एक उड़ान 155 यात्रियों के साथ यहां आई थी। 25 मई को उड़ान परिचालन शुरू करने के बाद से कुल 66 यात्रियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
 
इस बीच, मुंबई-डिब्रूगढ़ श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार 62 यात्रियों ने पृथकवास में जाने से बचने के लिए बुधवार को होजाई रेलवे स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले ट्रेन की चेन खींचकर भागने की कोशिश की।
 
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 57 यात्रियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि 5 अन्य को उनके घरों से पकड़ लिया गया। यात्रा पर से पाबंदी हटने के बाद से असम में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सरमा ने बताया कि 1877 मरीजों में से, 1457 का इलाज चल रहा है जबकि चार की बीमारी से मौत हो गई है और तीन कहीं और चले गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने जीती Corona से जंग, अस्पताल से छुट्टी