Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा में सड़क पर पड़े 500 के नोटों से फैली सनसनी

हमें फॉलो करें हरियाणा में सड़क पर पड़े 500 के नोटों से फैली सनसनी
, बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (18:38 IST)
भिवानी। हरियाणा के चरखी दादरी शहर में शकुंतला भवन के समीप एक गली में 500 रुपए के दो नोट गिरे होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नोटों को अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
सूत्रों के अनुसार नोटों की संख्या दो है। बुधवार सुबह 7 बजे कुछ लोगों ने आनंदपुर सत्संग भवन के बाहर 500 रुपए के दो नोट गिरे देखे। दोनों नोट कुछ दूरी पर थे।
 
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नोटों को संक्रमणमुक्त किया और पूरी सावधानी बरतते हुए अपने कब्जे में ले लिया। सिटी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि एएसआई विक्रमसिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।
 
शेल्टर होम में पी शराब, एक की मौत : हरियाणा के जींद में कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों के शुरू हुए पलायन को रोकने के लिए बनाए गए ‘शेल्टर होम' में से जींद जिले के जुलाना के एक ‘शेल्टर होम' में मंगलवार रात विषैली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
 
जुलाना में यह शेल्टर होम प्रवासी मजदूरों और साधुओं के लिए बनाया गया है जहां पर साधुओं के लिए खाने और देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की लगाई गई है। जहरीली शराब पीने से प्रवीण की मौत हो गई, जबकि उसके साथी अमित की हालत गंभीर है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bat Coronavirus पर ICMR का बयान, इंसानों में सीधा नहीं आया होगा वायरस