मुंबई। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेज होने के साथ आने-जाने पर पाबंदियां कम हो रही हैं। ऐसे में अब काफी सारे युवा छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने को इच्छुक हैं। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।
बिजनेस ऑफ ट्रैवल ट्रेड (बॉट) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, चीजें 2021 में ठीक होती लग रही हैं, क्योंकि 52 प्रतिशत युवा इस गर्मी में एक अंतरराष्ट्रीय अवकाश लेने के लिए उत्सुक हैं। यह कोविड-19 टीके से महामारी पर लगाम लगने की उम्मीद के चलते है।
यह सर्वेक्षण जनवरी 2021 में ऑनलाइन किया गया। इसमें देशभर में 6000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।सर्वेक्षण के अनुसार, 75 प्रतिशत युवा कोरोना के कम मामलों वाले विदेशी गंतव्यों पर जाना पसंद करेंगे, जबकि 71 प्रतिशत अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए महामारी को लेकर तय नियम-कानून वाले स्थलों का चयन करेंगे।(भाषा)