Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में फूटा कोरोना बम, 53 स्कूली छात्राएं और मेडिकल कॉलेज के 22 विद्यार्थी वायरस की चपेट में

हमें फॉलो करें ओडिशा में फूटा कोरोना बम, 53 स्कूली छात्राएं और मेडिकल कॉलेज के 22 विद्यार्थी वायरस की चपेट में
, मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (17:39 IST)
भुवनेश्वर। देश में कोरोना को लेकर लापरवाही के चलते कई राज्यों में अभी भी मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्र पिछले 3 दिनों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
 
इस बीच, ओडिशा में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 212 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,47,386 हो गई। नए संक्रमितों में 70 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 2 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,396 हो गई है।
 
एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद : सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल की संचालिका सिस्टर पेट्रिका ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं लड़कियों को क्वारंटीन किया गया है और उनके इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। लड़कियों का स्वास्थ्य स्थिर है जबकि स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित पाईं गईं लड़कियां कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं की छात्राएं हैं।
webdunia
बुलाई गई आपात बैठक : वीआईएमएसएआर बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्रों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को संदेह है कि संक्रमण हाल ही में आयोजित संस्थान के वार्षिक समारोह से फैला होगा। उन्होंने परिसर में मौजूदा स्थिति पर एक तत्काल बैठक बुलाई है।
 
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 90 नए रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद सुंदरगढ़ में 39 जबकि मयूरभंज में संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए। राज्य के 14 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
 
खुर्दा जिले में ही कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2.33 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 48,143 नमूनों की जांच रविवार को हुई। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 2,191 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,36,746 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 245 मरीज ठीक हुये हैं। ओडिशा में अब तक 1.45 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारी गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,500 अंक के पार