Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करनाल के सैनिक स्कूल में फूटा Corona बम, 54 छात्र वायरस की चपेट में

Advertiesment
हमें फॉलो करें करनाल के सैनिक स्कूल में फूटा Corona बम, 54 छात्र वायरस की चपेट में
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (21:34 IST)
करनाल। करनाल के एक स्कूल के 54 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) योगेश शर्मा ने बताया कि सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के तीन छात्र सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए स्कूल के 390 छात्रों और कर्मचारियों के नमूने लिए।
webdunia
शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट से पता चला कि 54 छात्र कोविड-19 से संक्रमित हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्कूल भवन और उसके छात्रावासों को निरुद्ध क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है।
 
सैनिक स्कूलों का संचालन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है और छात्र छात्रावास में रहते हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग ने पिछले साल दिसंबर में 9वीं से 12वीं कक्षा और 24 फरवरी से तीसरी से 5वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर की 75% नौकरियां राज्य के युवाओं के लिए आरक्षित