इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 117 रोगियों में ‘कोविड-19’ संक्रमण पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 427 से बढ़कर 544 तक जा पहुंची गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 37 बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बुधवार को बताया कि दिल्ली भेजे गए 1142 सैम्पलों में से मंगलवार को 200 सेम्पल इंदौर जिले के जांचे गए, जिसमें से 117 रोगियों में संक्रमण सामने आया है। इस प्रकार यहां संक्रमितों की संख्या 544 हो गई है।
डॉ. जड़िया के अनुसार सामने आ रहे नए मामले पुराने रोगियों के संपर्क में आए लोगों के ही हैं, जिन्हें पहले से ही एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। लिहाजा अभी ये नहीं कहा जा सकता कि संक्रमण समाज के बीच फैल चुका है।
उन्होंने बताया सामने आ रहे रोगियों के संपर्कों में आए लोगों की जांच तेजी से की जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की प्राथमिक जांच की जा चुकी है। शहर में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं। एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि अब तक प्रथम चरण में संक्रमण की चपेट में आए 39 रोगियों को पूर्णत: स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसी क्रम में आज 20 अन्य इलाजरत संक्रमितों की भी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन्हें भी पूर्णत: स्वस्थ पाए जाने पर आज-कल में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। (वार्ता)