ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 6,176 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,67,610 हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को आए इन नए मामलों के अलावा इस महामारी से 26 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 6,664 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है। अभी तक 3,09,349 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 84.15 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 51,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,363 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1,252 हो गई। (भाषा)