Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 15 अप्रैल तक बढ़ाईं पाबंदियां, नागपुर में 3688 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 15 अप्रैल तक बढ़ाईं पाबंदियां, नागपुर में 3688 नए मामले
, शनिवार, 27 मार्च 2021 (18:52 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई। इस वर्ष नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सर्वाधिक है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


06:53 PM, 27th Mar
-महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को 15 अप्रैल, 2021 तक बढ़ाया। 
-मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि शहर में रात का कर्फ्यू 28 मार्च को रात 10 बजे या 11 बजे से शुरू हो सकता है।
-पिछले 24 घंटे में नागपुर जिले में कोरोना के 3688 नए मामले सामने आए, जबकि 54 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3227 लोगों ने रिकवरी की। जिले में अब तक 2 लाख 14 हजार 850 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

06:52 PM, 27th Mar
-कर्नाटक में पिछले 2886 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 1179 लोग स्वस्थ होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। 

06:49 PM, 27th Mar
-राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 1558 नए मामले सामने आए। संक्रमण के चलते 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 974 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 6 लाख 55 हजार 834 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

04:01 PM, 27th Mar
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि छह राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश- में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए संक्रमण के 79.57 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं।
-10 राज्यों में कोविड-19 के मामले ऊपर जाते दिख रहे हैं।

02:57 PM, 27th Mar
-महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों की वजह से गैर आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति करनेवाली दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान शनिवार को बंद रहे।
-जिला एवं नागरिक प्रशासन ने जिले में कड़े कदम उठाते हुए सप्ताहांत में आवश्यक सेवा से बाहर रखी गई वस्तुओं की बिक्री में शामिल कारोबारी प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे।
-सप्ताहांत में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं है।
होटल, रिसॉर्ट और खुले स्थलों में होली के उत्सव मनाने पर प्रतिबंध है। वहीं प्रशासन ने लोगों से शब-ए-बारात सादे तरीके से मनाने की अपील की है।

02:41 PM, 27th Mar
-स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से शनिवार को इनकार कर दिया और कहा कि यह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का समाधान नहीं है।
-राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं।

02:40 PM, 27th Mar
-सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीके कोवोवैक्स का नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है।
-उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता ह।
-अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने एसआईआई के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी।
-नोवावैक्स ने यह करार अपने कोविड-19 वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ एनवीएक्स-सीओ2373 के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए किया है। यह टीका भारत और निचले तथा मध्यम आय वर्ग के देशों को उपलब्ध कराया जाएगा।

02:28 PM, 27th Mar
-बांग्लादेश के ओराकंडी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी पर भी बात की।
-उन्होंने कहा कि कोरोन काल में दोनों ही देशों ने अपना सामर्थ्य को दिखाया है।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया वैक्सीन भारत-बांग्लादश के हर जन को पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझता है।


02:25 PM, 27th Mar
-लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 प्रतिशत रह गई है।
-देश में 24 घंटे की अवधि में 62,258 नए मामले सामने आए, जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक हैं। संक्रमण से 291 और मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई। लगभग तीन महीनों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
-पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में 63,371 नए मामले आए थे।

02:24 PM, 27th Mar
-दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं और अपने घर में पृथकवास पर है।
-हाल के दिनों में कोविड-19 की चपेट में आने वाले तेंदुलकर सबसे बड़े नामों में से एक हैं।

02:24 PM, 27th Mar
 -महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,597 नए मामले सामने आए और 57 मरीजों की मौत हो गई।
-मराठवाड़ा के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, यहां संक्रमण के 1787 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई है।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,218 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,559 हो गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका : जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन के लिए मोदी समेत विश्व के 40 नेता आमंत्रित