Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र : कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 2,625 हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें मप्र : कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 2,625 हुई
, गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (22:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए जिसके साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,625 पर पहुंच गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या 137 हो गई।

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दावा किया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि आज आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं।
 
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में एक दिन पहले बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुई थी और संक्रमण के 173 नए मामले सामने आए थे।
 
 मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 7 लोगों मौत हुई है। इनमें इंदौर में 3 और भोपाल, उज्जैन, खंडवा एवं होशंगाबाद में एक-एक मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 137 हो गई है।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,625 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2,006 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,952 की हालत स्थित है जबकि 54 मरीज गंभीर हैं। कुल 482 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 18.36 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक 68 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 24, भोपाल में 15, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में चार, होशंगाबाद में तीन, रायसेन एवं मंदसौर में दो-दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।  प्रदेश के कुल 52 में से 31 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले हैं।
 
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 25 नए मामले भोपाल में सामने आए हैं, जबकि इसके बाद उज्जैन में 11, इन्दौर में 10, रायसेन में आठ, जबलपुर में सात, बड़वानी में दो और रतलाम एवं शहडोल में एक-एक नया मामला सामने आया है।
 
इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,486 हो गई है, जबकि भोपाल में 508, उज्जैन में 138, जबलपुर में 85, रायसेन में 55, बड़वानी में 26, रतलाम में 14 एवं शहडोल में 3 हो गई है।
 
इनके अलावा खरगोन में अब कोरोना वायरस से 70 लोग संक्रमित हैं, जबकि धार में 48, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, देवास में 24, मुरैना एवं विदिशा में 13-13, आगर मालवा में 12, मंदसौर में 9, शाजापुर में 6, सागर और छिंदवाड़ा में 5-5, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार-चार, आलीराजपुर में तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़ एवं रीवा में दो-दो और बैतूल, हरदा, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोकनगर में एक-एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है। दो मरीज अन्य राज्यों के हैं।
 
कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 664 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना की नियंत्रण एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। 30 अप्रैल को आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

भोपाल में 1.9 प्रतिशत इंदौर में 2.2 प्रतिशत तथा जबलपुर में 4.4 प्रतिशत प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अच्छे संकेत हैं। हम शीघ्र ही कोरोना को परास्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अब इंदौर की स्थिति में भी निरंतर तेज गति से सुधार हो रहा है।

आज की जांच रिपोर्ट में इंदौर के 451 जांच परिमाणों में से मात्र 10 पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में कुल 2617 जांच में से केवल 65 के परिणाम में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

भोपाल में 1275 जांच में से 25 तथा जबलपुर की 157 जांच में से 7 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यद्यपि उज्जैन के 94 जांच परिणामों में से 11 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
 चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज़ की मृत्यु न हो, ऐसे प्रयास किए जाएं और सभी जिलों में सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus के खिलाफ लड़ाई चीन की बड़ी रणनीतिक उपलब्धि : शी चिनफिंग